रविवार, 29 जुलाई 2018

Venus in 4th house (Hindi) - Nitin Kashyap





यदि शुक्र वर्ग कुंडलियों में अशुभ राशियों में गया हूं सब राशियों में गया हो तो उसका अर्थ होता है कि वाहनों का सुख उसको उसी प्रकार मिलता रहे नीच राशि का शुक्र चौथे भाव में हो यानी कि आपका मिथुन लग्न और कन्या राशि में शुक्र चौथे भाव में हो तो इस श्लोक के अनुसार दूसरे की पत्नी से सुख की प्राप्ति होती है|गलत होगा आपको उनसे सहयोग मिलने की संभावना बढ़ जाती है दूसरे के जीवन साथी आपकी हेल्प करते हैं ऐसा दिखता है आप इमोशनली उन पर डिपेंडेंट होते हैं|कहीं ना कहीं चरित्र के ऊपर भी संशय का प्रश्न चिन्ह लगाता है| वही यदि नवांश कुंडली में शुक्र नीच का हो, तब चौथे में बैठ जाए जन्म कुंडली के किसी भी राशि में तो कहा गया कि ऐसे व्यक्ति अपनी संपदा को अपने शौक पूरा करने के चक्कर में गंवा देता है| सोच समझकर पैसा खर्च करना चाहिए अन्यथा पैसा जा सकता है क्योंकि आप मुझे शौक है वह आप को पतन की ओर ले जाते हैं|
कुंडली का तीसरे भाव में शुक्र का फल
https://youtu.be/1xlYB2fI4Yk
निशुल्क ज्योतिष क्विज के लिए विजिट करें www.AstroLifeSutras.com
Facebook page:
https://www.facebook.com/AstroLifeSutras
Google plus:
https://plus.google.com/+AstroLifeSutras
Twitter handle:
https://twitter.com/SutrasLife
Website:
https://www.astrolifesutras.com/contact

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें