गुरुवार, 19 अप्रैल 2018
अंतर दशा का फल कैसे ज्ञात करें ? ( Nitin Kashyap )
इस video में Nitin Kashyap बता रहे है की किस प्रकार नक्षत्र प्रयोग कर हम ग्रहों की दशा का फल ज्ञात कर सकते है| इस नियम के अनुसार महादशा के नक्षत्र से अन्तर्दशा के नक्षत्र तक गिने, जो संख्या आये, उसे नौ से भाग से और शेष फल पर ध्यान दें| यदि संख्या 9 से कम हो तो भाग देने की आवश्यकता नही होती है|यदि शेष संख्या 1 हो तो जन्म तारा आती है, ऐसी दशा में कर्म अनुसार फल मिलते है| विपत, प्रत्त्यरि और वध तारा (3, 5 और 7 शेष) आना शुभ नही होता है|
हमारे और विडियो देखने के लिए आप https://www.astrolifesutras.com/videos पर क्लिक कर सकते है | Facebook पर हमारे साथ जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/AstroLifeSutras पर आ सकते है | आपके कोई सुझाव या शिकायत हो तो comment section में लिखें |
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें