शनिवार, 16 जून 2018

Why Sanjay Dutt have so much of trouble ( Indian Astrology ) - Nitin Kashyap


संजय दत्त या संजू बाबा का जीवन एक खुली किताब की तरह है| जीवन में अनेको उतार चढ़ाव देखने वाले शायद वो अकेले ही अभिनेता होंगे| सुनील दत्त और नर्गिस जैसे कलाकारों की संतान होने के बावजूद जितनी परेशानियां संजय दत्त ने झेली है शायद ही कोई और Actor झेल पाता| एक तरफ़ फिल्मफेयर अवार्ड, प्रधानमंत्री से विशेष सम्मान, बेहतरीन कलाकार और दूसरी ओर 308 प्रेमिका, 3 शादियाँ, ड्रग्स, माफिया, राजनीति, आतंकवाद, और जेल कोई व्यक्ति एक ही जीवन में यह सब कैसे देख सकता है?
ऐसा क्या है संजू की कुंडली में जो उन्हें हर बार परेशानियों की तरफ़ ले गया| और ऐसा क्या ज्योतिष योग है संजय दत्त की पत्रिका में की उन्होंने वापिस आ कर अपने आलोचकों और वक्त को तमाचा जड़ दिया|सड़क, वास्तव, लगे रहो मुन्ना भाई, खलनायक जैसी बेहतरीन फिल्मो में काम करने वाला actor जो की बॉलीवुड का बादशाह बन सकता था पर हर बार मुसीबतों से घिरा पाया गया| इस विडियो में नितिन कश्यप इसी विषय पर अपना अनुभव साझा कर रहे है, यह विडियो क्लिप Astrologer Nitin Kashyap के विडियो से ली गयी है जिसमे वह कुंडली के तीसरे भाव के बारे में जानकारी दे रहे है|
निशुल्क ज्योतिष क्विज के लिए विजिट करें www.AstroLifeSutras.com 
Facebook page
Google plus
Twitter handle
Consultation

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें